AMIT LEKH

Post: बीते कुछ दिनो से हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते चकदहवा वन पथ हुआ जर्जर

बीते कुछ दिनो से हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते चकदहवा वन पथ हुआ जर्जर

स्कूली बच्चे व ग्रामीणों के आने-जाने में करना पड़ रहा है, काफी कठिनाइयों का सामना

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिर्पोट :

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर,(संवाददाता)। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत के अंतर्गत चकदहवां वन पथ संपर्क मार्ग पर इन दिनों कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश के चलते वन पथ जर्जर हो चुकी है।

जिसके चलते स्कूल के छात्र-छात्राओं ,ग्रामीण व गर्भवती महिलाओं आदि को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि रहुआ टोला से चकदहवा वन पथ मार्ग जाने वाला सड़क काफी जर्जर हो चला है। वीटीआर वन प्रमंडल दो के वन क्षेत्र से होकर चकदहवा जाने वाली मात्र एक ही यह रास्ता है। कच्ची सड़क होने के कारण बरसात व बाढ़ के दिनों में चकदहवां वन पथ सड़क पूरी तरह से दल-दल का रूप ले चुकी है। जिस पर ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को साइकिल व पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बीमार व गर्भवती महिलाओं को आने-जाने में काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। बताते चले कि इस युग में भी चकदहवा गांव, बिन टोली, कान्ही टोला,झंडाहवा टोला आदि गांव में बिजली का सुविधा सरकार द्वारा अभी तक बहाल नहीं हुई है। गांव में लगा सोलर प्लांट का भी स्थिति जर्जर हो गई है।

Recent Post