AMIT LEKH

Post: अलग-अलग जगहो पर जंगली बंदरो के हमले में तीन घायल

अलग-अलग जगहो पर जंगली बंदरो के हमले में तीन घायल

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहो पर जंगली बंदरो के झुंड ने उन सभी पर हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहो पर जंगली बंदरो के झुंड ने उन सभी पर हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

इसी दौरान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर निवासी माधुरी सिन्हा उम्र लगभग 60 वर्ष पति सतीश चंद्र सिन्हा एंव वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के टिना सेड निवासी खुशी कुमारी उम्र लगभग 17 वर्ष पिता नथु साह तथा वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेडिहारी गांव निवासी रामनारायण महतो पिता भोला महतो पर जंगली बंदरो के झुंड ने हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। आनन-फानन में उक्त सभी के परिजनों द्वारा वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।जहा चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने उक्त तीनो का उपचार कर बताया कि सभी घायलो की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।इस बाबत घायलों के परिजनो ने बताया कि उनपर जंगली बंदर के झुंड ने हमला बोल काट-काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस बीच आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा हो-हल्ला करने पर जंगली बंदरो का झुंड जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ।

Recent Post