AMIT LEKH

Post: युवक की गला दबाकर हत्या

युवक की गला दबाकर हत्या

पूर्वी चंपारण के शिकारगंज कपूरपकड़ी कठौतिया बाजार टोला की है घटना

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूरपकड़ी कठौतिया बाजार टोला में बदमाशों ने रात युवक की गला दबाकर हत्या कर दिया है। हत्यारों ने वारदात के बाद ग्रामीण सिकील पासवान की झोपड़ी में शव रख दिया। सुबह सिकील की पत्नी झोपड़ी में घास निकालने गई तो वहां शव देख ग्रामीणों को सूचना दी। मृतक धीरज पासवान (18) गांव के श्रीभगवान पासवान का पुत्र था। वह पेशे से राजमिस्त्री था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना की रात वह मां कृष्णा देवी व पिता श्रीभगवान पासवान के साथ कठमलिया गांव में नागपंचमी के अवसर पर लगने वाले महावीरी झंडा मेले में परचून का सामान बेच कर आया था। पिता ने बताया कि हमेशा की तरह खाना खाने के बाद वह रात करीब नौ बजे गांव गया था और देर रात तक नहीं लौटा। सुबह लोगों ने सूचना दी कि उसके पुत्र की किसी ने हत्या कर झोपड़ी में शव रख दिया है। उसने बताया कि गांव के अनिल पासवान ने कुछ महीने से उसके पुत्र की हत्या की धमकी दे रहा था। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। उसने बताया कि उसका बेटा पकड़ीदयाल में राजमिस्त्री का कार्य करता था। मेला देखने के लिए वह घर आया था। उसकी मां कृष्णा देवी मेले और बाजार में दुकान लगाकर परचून का सामान बेचती है। घटना की खबर मिलते ही शिकारगंज पुलिस ने अन्तय परीक्षण के लिए शव मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। अब तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन पत्र मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।

Comments are closed.

Recent Post