AMIT LEKH

Post: नहर में गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, हादसे में पांच लोगों की मौत

नहर में गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, हादसे में पांच लोगों की मौत

अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक किशोर सहित 5 की लोगों की मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क

–  अमिट लेख

छपरा/सारण। अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक किशोर सहित 5 की लोगों की मौत हो गई। मामला मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया नहर का है। मृतकों के चार लोग गोपालगंज के बैकुंठपुर के रहने वाले थे। जबकि एक मशरक के रहने वाला था। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग गुरुवार देर रात सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव से क श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहे थे। नहर के पास स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई नहर में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए। जैसे-तैसे एक व्यक्ति किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकला गाड़ी के छत पर खड़ा होकर चिल्लाया। जिसके बाद मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे। लोगों ने बांस रस्सी की सहायता से उसे बाहर निकाला। हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय तैराकों के साथ ही जेसीबी की मदद से रात में सभी को नहर से बाहर निकलवाई। मृतकों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी 40 वर्षीय सूरज प्रसाद, सनवलिया गांव निवासी 52 वर्षीय दिनेश सिंह, 14 वर्षीय सुधीर कुमार, 45 वर्षीय लालबाबू साह, मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र साह शामिल है। मशरक पुलिस ने सभी के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post