AMIT LEKH

Post: नमस्ते पर भड़के लालू के बड़े लाल, कार्यकर्ता को दिया गाली

नमस्ते पर भड़के लालू के बड़े लाल, कार्यकर्ता को दिया गाली

दबाने लगा गर्दन,हाथ लगाकर दिया धक्का, वीडियो वायरल

न्यूज़ डेस्क

– अमिट लेख

पटना/गोपालगंज। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस समय का है जब तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज के सेलारकला स्थित ननिहाल पहुंचे थे। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर उनके सेलार कला से पटना लौटने के क्रम में डाला गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेजप्रताप को एक युवक नमस्ते कर रहा है तो जवाब में तेज प्रताप भद्दी गाली देते हैं और फिर उसे धकिया देते है। जानकारी के मुताबिक जिस युवक को तेज प्रताप धकिया रहे है। वह गोपालगंज में जिला केसरी रह चुके प्रतिष्ठित पहलवान बंका यादव का बेटा सुमंत है। सुमंत खुद राजद का सक्रिय कार्यकर्ता है और जिले में पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहता है। हालांकि वीडियो यह साफ नहीं हो पाया कि तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया। यह वीडियो ठीक उस समय का है। जब लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप अपने ननिहाल में गाड़ी से उतरते है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाड़ी से उतर कर पहले लालू यादव और फिर पीछे से राबड़ी देवी घर में घुसती है। पीछे तेज प्रताप मौजूद है। उस समय पार्टी के कार्यकर्ता लालू यादव और तेज प्रताप के जयकारे लगा रहें है। इससे तेज प्रताप नाराज हो जाते है। वह कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पीछे मुड़ते है। इतने में सामने खड़े सुमंत ने उन्हें दोनों हाथ जोड़ कर नमस्ते करता है. ऐसे में तेज प्रताप अपना सारा गुस्सा सुमंत पर ही निकाल देते है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज प्रताप सुमंत को पहले भद्दी सी गाली देते है और फिर उसकी गर्दन में हाथ लगाकर धकिया देते है। संयोग से पार्टी का ही एक कार्यकर्ता उस समय अपने मोबाइल फोन के कैमरे से रिकर्डिंग कर रहा था। ऐसे में यह घटनाक्रम भी उसके कैमरे में रिकार्ड हो गया। अब जब तक लालू यादव ससुराल में रहे, वह मोबाइल युवक शांत रहा। लेकिन जैसे ही लालू यादव वापस लौटे, इस युवक ने पूरा वीडियो छोटे छोटे टुकड़ों में सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है।

Comments are closed.

Recent Post