AMIT LEKH

Post: पं० चम्पारण : यादव महासभा ने किया बीपी मंडल समारोह का आयोजन

पं० चम्पारण : यादव महासभा ने किया बीपी मंडल समारोह का आयोजन

परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया

बीपी मंडल जयंती समारोह में सभी वर्गों के लोगों ने दर्ज कराई उपस्थिति

जगमोहन काजी, संवाददाता

–  अमिट लेख

बगहा, (ग्रामीण)। पं0 चम्पारण, यादव महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर यादव की अध्यक्षता में चौतरवा कोर्ट माई के स्थान पर बीते दिवस दिनांक 25 अगस्त 2023 को बीपी मंडल (बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल) जयंती मनाई गई।

जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी उपस्थिति देकर अपनी सहभागिता जताई। इस अवसर पर लोगों ने  बारी-बारी से अपने-अपने संबोधन में बीपी मंडल के जीवन काल में किये गये उनके कार्यों को याद करके उनके महान उदारता और सामाजिक व्यक्तित्व से उपस्थित जन-समुदाय को बोध कराया।

वक्ताओं ने कहा कि एक ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने देश में 3743 पिछड़े जातियों को जो, सामाजिक रूप से, आर्थिक रूप से, शैक्षणिक रूप से पिछड़े थे, उन्हें आरक्षण देने की सिफारिश भारत सरकार के समक्ष रख दी और यह सिफारिश ” मंडल आयोग की सिफारिश के रूप में लागू होते ही भारत की राजनीतिक दशा की दिशा बदल कर रख दी।

आज हम पिछड़े वर्ग के लोग देश के उस महान विभूति बीपी मंडल  की जयंती समारोह देश भर में मना रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि बीपी मंडल की सोंच के अनुसार समानता केवल समान लोगों के बीच होती है, आसमान को समान के बराबर रखना, असमानता को स्थिरता प्रदान करना है। आज हम सब उनके सिद्धांत पर चलते हुए पिछड़े वर्ग राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक समानता के लिए बाधक बनने वाले पूंजीवाद, सामंतवाद, भाजपा और आरएसएस की पिछड़ा विरोधी विचारधारो को समाप्त करने के उद्देश्य से  संगठित हो, बीपी मंडल साहब के परिकल्पना से जुड़े राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित हो।

समाज में राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक समानता के लिए दृढ़ संकल्पित यादव महासभा दलितों पिछड़ों के हितों के लिए काम कर रही है। सभी देशवासियों-समाजसेवियों को बीपी मंडल जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए, महासभा की तरफ से बताया गया कि  अतिशिघ्र बीपी मंडल के सपनों और सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यादव महासभा द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया जाऐगा। जिसमें पं० चम्पारण के सभी गांवों से प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। जिसका बिषय होगा : पं० चम्पारण की राजनीतिक में हावी हो रहे, सामंतवाद के विरुद्ध राजनीतिक और सामाजिक संतुलन की परिकल्पना।

Recent Post