लगातार झमाझम हो रही बारिश से वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ के धोबहा और चमनिया सड़क के बीचो-बीच दो पेड़ के गिर जाने के कारण घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते शुक्रवार की देर रात आई हल्की तेज आंधी से व लगातार हो रहे झमाझम बारिश से वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ के धोबहा और चमनिया सड़क के बीचो-बीच दो पेंड़ों के गिर जाने के कारण घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा।
वही शनिवार के दोपहर बारिश व आंधी में गिरे जंगली पेड़ के बाबत राहगीरों द्वारा वन विभाग कार्यालय को सुचना दी गई। वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के अंतर्गत भेडिहारी वन कार्यालय में तैनात वनपाल नवीन कुमार ने इस घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों के टीम को घटनास्थल पर भेजा कर राहगींरो के सहयोग से वन कर्मियों के द्वारा गिरे जंगली पेड़ को घंटों मशक्कत के बाद काट कर रास्ते से हटाया गया। तब जाकर मुख्य सड़क का आवागमन फिर से बहाल हुआ।