



शिवहर-मोतिहारी का टूटा संपर्क
गंडक बराज से एक लाख 70 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज
दो दर्जन घरो में घुसा बाढ़ का पानी
दिवाकर पाण्डेय,
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को बिहार की कई नदियां उफना गयी। शिवहर-मोतीहारी एसएच 54 पर नरकटिया में दो फुट बागमती नदी का पानी चढ़ गया है। इससे मोतिहारी से शिवहर की संपर्क टूट गया है।
साथ ही कई गांवों में पानी घुस गया। सीतामढ़ी के सुरसंड में श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहने वाली रातो नदी का पानी वार्ड संख्या पांच में पानी प्रवेश कर गया है। एनएच 227 से वार्ड में जाने वाली एकमात्र पीसीसी सड़क दो फुट पानी में डूब गया है। वहीं श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी, श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी, डाढ़ाबाड़ी व दिवारी मतौना पंचायत के दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ सूचक यंत्र के केयर टेकर रंजीत कुमार झा ने बताया कि रातो नदी का जलस्तर 220 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है।
उधर परिहार प्रखंड में हरदी नदी में अचानक उफान से कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए है। दो दर्जन से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर जाने की सूचना है। परवाहा-लालबंदी पथ में बंसवरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब ढाई से तीन फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है। इसके चलते इस पथ पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। कई गांव के सरेह में पानी फैल जाने के कारण फसलों पर संकट खड़ा हो गया है। लहुरिया गांव स्थित एक मस्जिद, विद्यालय एवं पंचायत भवन सहित कई घरों में पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। बाढ़ के कारण लहुरिया के अलावा बंसबरिया, बारा, खुरसाहा, लपटाहा, चांदपुरा, खुद्दी बखारी आदि गांव प्रभावित है। अंचलाधिकारी प्रभात कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे है।