AMIT LEKH

Post: नाली निर्माण में हो रही व्यापक धांधली के विरुद्ध आमजनों ने खोला मोर्चा

नाली निर्माण में हो रही व्यापक धांधली के विरुद्ध आमजनों ने खोला मोर्चा

घुघली ब्लॉक अंतर्गत पुरैना से निचलौल रोड पर पुरैना में पीडब्ल्यूडी  द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है, वहीँ मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है

यूपी न्यूज़ डेस्क

-अमिट लेख

महाराजगंज, (सैफ आलम)।  घुघली ब्लॉक अंतर्गत पुरैना से निचलौल रोड पर पुरैना में पीडब्ल्यूडी  द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है, वहीँ मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

जिसे देखने के लिए मौके पर जिम्मेदार न ठिकेदार न जेई० कोई भी अधिकारिक व्यक्ति मौजूद है। नाली निर्माण में मोरंग की जगह डस्ट, 18 एमएम छोटी गिट्टी और 40 से  50एमएम के बड़े-बड़े गिट्टी भी मिक्स किए गए है। साथ हीं नाली भी बेतरकीब टेढ़ी मेढ़ी बनाई जा रही है, जिससे पानी बहने में रुकावट होगी। जिसकी शिकायत उक्त स्थल पर देखकर एक्सियन और एसडीओ से मोबाइल पर स्थानीय लोगों ने दर्ज करा ताकीद किया कि काम को विभागीय देख रेख में ठीक से सुधार कर कराया जाए, बनाया जाए।

Comments are closed.

Recent Post