एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के कौलेश्वार बीओपी में शनिवार की दोपहर एसएसबी के मेडिकल कमांडेंट डॉ. ममता अग्रवाल के द्वारा चलंत ओपीडी नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
नन्दलाल पटेल,
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भारत नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज सीमा चौकी एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के कौलेश्वार बीओपी में शनिवार की दोपहर एसएसबी के मेडिकल कमांडेंट डॉ. ममता अग्रवाल द्वारा चलंत ओपीडी नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे गंदगी से फैलने वाले रोग व गठिया रोग, एनीमीया रोग आदि जैसे विभिन्न बीमारियों जैसे रोगो का जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र के सीमाई इलाकों में एसएसबी के विभिन्न सीमा चौकी व गांव में हर सप्ताह में एक दिन ओपीडी कैंप लगाकर जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा। मौके पर एसएसबी के मेडिकल कमांडेट डॉ. ममता अग्रवाल, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, एसआई दिम्बेशवर डेका, एएसआई अंग्रेज सिंह, एएसआई कमल काज़ी आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवानो के साथ ग्रामीण मौजूद थे।