



प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
अरेराज, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वही राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भेलानारी के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी ने किया ।अभिभावकों को विद्यालय में हो रहे नवाचार, पठन-पाठन, साफ सफाई इत्यादि के बारे में बताया गया। उपस्थित सभी अभिभावक शिक्षक तथा शिक्षा समिति के सदस्यों ने एक स्वर में कहा की विद्यालय में नित्य परिवर्तन हो रहे हैं। अभिभावक अमित कुमार मिश्रा ने बताया की बच्चों में अनुशासन की कुछ कमी दिखाई दे रही है जिस पर सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग इस पर विशेष ध्यान देंगे। अगली बार यह समस्या नहीं मिलेगी। अभिभावक झूना मिश्रा ने बताया की विद्यालय के आगे गोबर रखा हुआ है जो विद्यालय को प्रदूषित कर रहा है। इस पर आप उच्च अधिकारियों को सूचित करें एवं सभी अभिभावकों को इससे अवगत करावे सभी अभिभावकों ने भी कहा कि यह उचित नहीं है ।अभिभावक विपिन सिंह ने बताया कि बच्चों के इंग्लिश पर विशेष ध्यान दिया जाए। माताओ ने कहा कि विद्यालय मेंकुछ गमला लगाया जाए, जिस पर शिक्षकों ने कहा कि हम तो इस पर कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। अगली बैठक में इसमें खिलता हुआ फूल और गमला दिखाई देगा। गोष्ठी को संबोधित करने वाले में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ,भूमि दाता सदस्य राजेंद्र कुमार मिश्रा जीवन ज्योति विनोद कुमार साव रमाशंकर पंडित धर्मेंद्र मणि तिवारी कुमारी किरण मिश्रा रूपा मिश्रा, मंच का संचालन हितेश कुमार उपाध्याय ने किया।