



महावीरी झण्डा के मौके पर निकला शोभा यात्रा
35 जोड़ी पहलवानों ने दिखाया कुश्ती
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। कोटवा महावीरी झण्डा के मौके पर कोटवा से पूर्व प्रखंड प्रमुख हिमांशु उर्फ गोपू सिंह के अध्यक्षता में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका संचालन सतीश सिंह कर रहे थे। शोभा यात्रा कोटवा लाखों देवी माई स्थान से शुरू होकर कोटवा बडहरवा, चिउटाहा, गैरा होते हुए जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए कोटवा हाई स्कूल महावीरी अखाड़ा में पहुंचा। जहा बजरंग बली का पूजा अर्चना हुआ।उसके बाद कुश्ती दंगल प्रतियोगिता शुरू हुआ।जिसके अंतरजिला,राज्य स्तरीय ,अन्य राज्यो के पहलवानों ने अपने कुश्ती का दमखम दिखाया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में लगभग 35 जोड़ी पहलवानों ने अपना कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया। पंजाब के आए अली महम्मद ने ट्रैक्टर का पिछला पहिया उठाकर आकर्षण का केंद्र बना रहा। महावीरी झण्डा की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद सिंह संचालन विश्वनाथ सिंह ने किया।वही कार्यक्रम के व्यवस्था का कमान पूर्व प्रखंड प्रमुख हिमांशु उर्फ गप्पू के हाथ में था।मौके पर झुन्नू सिंह,अग्निदेव सिंह,डॉक्टर भिखारी सिंह,रूपक कुमार सिंह,सतीश सिंह,सोनू सिंह,अशोक सिंह,चंद्र भूषण सिंह,प्रभु सिंह,अजय पाण्डेय,राधा कांत उपाध्याय,काशी राय, गुदर सिंह,गणेश सिंह,अंकित सिंह,सत्यम सिंह,सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।