



पूर्वी चम्पारण जिला के जीवधारा रेलवे स्टेशन के 54 नम्बर गुमटी के समीप ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के जीवधारा रेलवे स्टेशन के 54 नम्बर गुमटी के समीप ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जिसकी मौत ट्रेन की चपेट में आकर हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि उसके पास से आधा दर्जन मोबाइल मिला। जिसे लोगों ने उठा लिया। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि बीती रात कई गांवों से मोबाइल की चोरी हुई थी। संभावना जताया जा रहा है कि उसी के द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा। हालांकि पुलिस ने एक मोबाइल बरामद होने की बात बताई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से कट कर अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया है।