बसन्तपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में संचालित मध्य विद्यालय समदा जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। बसन्तपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में संचालित मध्य विद्यालय समदा जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। कहने को तो विद्यालय में पांच भवन है।
जिसमें चार की स्थिति ऐसी है कि इसमें विद्यालय प्रशासन के द्वारा ताला जड़ दिया गया है। जबकि एक भवन बचा है। उसमें भी छत से पानी टपक रहा है। स्कूल के पास बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच भी नही है। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कक्षा में पानी के टपकने का कारण नमी हो गयी है। बच्चे जमीन पर नही बैठना चाहते है।
विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 370 है। जिसमे शनिवार को 250 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय के एच एम ललित यादव का कहना है कि स्कूल के भवन के जर्जर रहने के कारण अभिभावकों की ओर बच्चों को स्कूल भेजने में आनाकानी की जा रही है।काफी समझा बुझाकर बच्चों को स्कूल लाना पड़ रहा है। इस सम्बंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बसन्तपुर अनिता कुमारी का कहना है कि मध्य विद्यालय समदा के जर्जर स्कूल भवन के मरमत के लिए राशि आई हुई है।जल्द ही स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मती शुरू की जाएगी।