लगातार दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण के कारण सीपेज प्रभावित क्षेत्र सातनपट्टी, रतनपुर, पिपराही ,साहेवन में घर घर पानी घुस गया है
मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। लगातार दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण के कारण सीपेज प्रभावित क्षेत्र सातनपट्टी, रतनपुर, पिपराही, साहेवन में घर घर पानी घुस गया है। लोग किसी तरह घरो में तो रह ले रहे हैं। परन्तु घरो में पानी घुस जाने के कारण लोगो को मवेशी सड़को पर बंधना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी पशु चारा की हो रही है।
खेतो में पानी भरे होने के कारण हरे चारे की कमी हो गयी है। जिससे पशु पालको को काफी परेशानी बढ़ गई है। वैसे भी ये क्षेत्र कोसी तटबन्ध के काफी करीब रहने के कारण इस क्षेत्र में जलजमाव की समस्या अधिक होती है। पिपराही क्षेत्र में घर घर पानी घुस चुका है।जिससे आम लोग हैरान और परेशान है।