AMIT LEKH

Post: सावन के अंतिम सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

सावन के अंतिम सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि नगर से जलबोझी कर हजारों श्रद्धालु जिला के अलग अलग शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं

नन्द लाल पटेल

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि नगर से जलबोझी कर हजारों श्रद्धालु जिला के अलग अलग शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

भीड़ को देखते हुए कुछ खास शिवालयों के पास प्रशासन और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। सावन माह की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी आस्था देखने को मिल रही है। इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकि नगर से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी पर रविवार से हीं यूपी, बिहार और नेपाल के श्रद्धालुओं की जमघट लगी है।

भोले बाबा के भक्त नारायणी त्रिवेणी संगम से जलबोझी कर वाल्मीकि नगर के जटाशंकर और कौलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद रामनगर के नर्मदेश्वर मंदिर और पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में अवस्थित सोमेश्वर मंदिर में जल चढ़ा रहे हैं। रामनगर के अतिप्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

वहां के पुजारी के मुताबिक अहले सुबह 4 बजे से हीं जल चढ़ाने के लिए भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। अब तक तकरीबन पचास हजार से ऊपर श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। बता दें की इस वर्ष दो माह का सावन रहा और कुल 8 सोमवारी पड़े।

लेकिन अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की आस्था देखते बन रही है। भक्त अपने निजी और भाड़ा के सवारियों से 100 से 150 किमी दूर त्रिवेणी संगम से जल भरकर शिवालयों में जल चढ़ा रहे हैं।

Recent Post