AMIT LEKH

Post: सांसद की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न योजनाओं पर बैठक आयोजित

सांसद की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न योजनाओं पर बैठक आयोजित

जिला समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सांसद दिलेश्वर कामैत की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी

जितेन्द्र कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिला समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सांसद दिलेश्वर कामैत की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव,रामविलास कामत, राजेन्द्र प्रसाद यादव, नगर पंचायत वीरपुर के मुख्य पार्षद एवं सभी प्रखंड प्रमुख तथा मनोनीत सदस्य उपस्थित हुए। साथ ही उक्त बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार,एवं अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।

मनरेगा :-

उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि मनरेगा योजनान्तर्गत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह अगस्त, 2023 तक का मानव दिवस का निर्धारित लक्ष्य 2538202 के विरुद्ध दिनांक 24.08.2023 तक कुल 1989710 मानव दिवस सृजन किया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति एवं जन जाति का प्रतिशत उपलब्धि 18.63 तथा महिलाओं का प्रतिशत उपलब्धि 58.15 है।

मनरेगा योजना अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं में से 85.82 प्रतिशत योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है।
प्रधानमंत्री आवास योजना :- उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अपूर्ण आवासों की पूर्णता के लिए समय-समय पर जिला स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं इस योजना से जुड़े सभी कर्मियों की बैठक आयोजित करते हुए उन्हें तीव्र गति से आवास पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया जाता है। दिनांक 01.04.2023 से दिनांक 22.08.2023 तक विशेष अभियान चला कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक के कुल 1398 आवासों को पूर्ण किया गया है। इसी अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त की सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में भी तेजी लायी गयी है। इस दौरान प्रथम किस्त प्राप्त 1407 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 2028 लाभुकों को तृतीय किस्त प्रदान किया गया है। शेष अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने की कार्रवाई की जा रही है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) :-

उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले के सभी प्रखंडों में सम्पूर्ण आच्छादन हेतु कुल 114 के विरूद्ध 99 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 15 का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में जिलान्तर्गत प्रथम फेज (2021-22) में लक्षित कुल 40 WPU के विरुद्ध 36 WPU का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा शेष 04 निर्माणाधीन है। वित्तीय वर्ष 2022-23 द्वितीय फेज में लक्षित कुल 63 WPU के विरुद्ध 28 WPU का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष 71 ग्राम पंचायतों में से 65 ग्राम पंचायतों में WPU का निर्माण प्रारम्भ कराते हुए अबतक 04 WPU का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। शेष WPU का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

जीविका :-

डीपीएम जीविका द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अंतर्गत माह अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 588 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। ग्रामीण स्तर पर सभी परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने हेतु सम्बंधित ग्राम संगठन द्वारा वार्ड स्तर पर सर्वे कर समूहों में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक परिवार के सदस्य जीविका समूहों से जुड़ सके। स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी परिवारों को जीविका की विभिन्न गतिविधियों एवं जीविकोपार्जन गतिविधियों से जुडाव किया जा रहा है। समूहों द्वारा बकरी पालन, पोषक बगीचा, कपड़ा सिलाई मलवरी खेती आदि का कार्य किया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत अबतक कुल 2069 युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया गया है तथा प्रशिक्षण उपरान्त कुल 1592 युवाओं को नियोजित किया जा चुका है।

ग्रामीण कार्य प्रमंडल :-

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित की जा रही पीएमजीएसवाई के तहत वर्ष 2017-18 में 24 योजना के विरुद्ध 23 योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 01 योजना का कार्य प्रगति पर है। पीएमजीएस वाई के तहत वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में कुल 07 पुल निर्माण से संबंधित योजना के विरुद्ध 06 योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020-21 में कुल 02 पुल निर्माण के विरूद्ध 02 पुल निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। पीएमजीएस वाई फेज-2 के तहत वर्ष स्वीकृत 02 योजना का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। पीएमजीएस वाई फेज-3 के तहत 3 पथ स्वीकृत है। जिसका कार्य प्रगति पर है । पीएमजीएस वाई फेज-3 के तहत स्वीकृत 04 पुल में से 03 पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 01 पुल का कार्य प्रगति पर है।

2019-20 में ग्रामीण कार्य प्रमंडल वीरपुर :-

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, वीरपुर द्वारा क्रियान्वित की जा रही PMGSY फेज-1 के तहत 06 पुल निर्माण की योजना में से 04 योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 02 योजना में डेकस्लेब का कार्य पूर्ण हो चुका है। PMGSY फेज-3 के तहत स्वीकृत कुल 02 सड़क में 01 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 01 का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
ग्रामीण कार्य प्रमंडल, त्रिवेणीगंज:- कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, त्रिवेणीगंज द्वारा क्रियान्वित की जा रही PMGSY फेज-3 के तहत वर्ष 2022 – 23 में स्वीकृत कुल 11 सड़क की योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। PMGSY फेज-3 के तहत स्वीकृत कुल 07 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सामाजिक सुरक्षा:- सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल द्वारा क्रियान्वित की जा रही सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी अन्य योजना का ससमय निष्पादन किया जा रहा है तथा योग्य लाभुकों को लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। जीवन प्रमाणीकरण / भौतिक सत्यापन का कार्य पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर कार्यपालक सहायक विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर किया जा रहा है। जीवन प्रमाणीकरण का कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

विद्युत :-

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में कृषि सिंचाई के तहत कुल 23326 किसानों से विद्युत कनेक्सन हेतु प्राप्त आवेदन के विरुद्ध अबतक 14086 किसानों विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष किसानों को विद्युत कनेक्शन देने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सुपौल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबतक कुल 5147.55 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी है।

स्वास्थ्य : –

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह अगस्त 2023 तक कुल सीटी स्कैन की संख्या 2474, अल्ट्रासाउन्ड की संख्या 2219, एक्स-रे की संख्या 16188, लैब टेस्ट की संख्या 84174 है। शिक्षा:- जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अन्तर्गत कुल 125 नव सृजित प्राथमिक विद्यालय को भवन निर्माण हेतु भूमि प्राप्त हो चुका है। उक्त विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु जिलाधिकारी, सुपौल के माध्यम से राशि आवंटित करने हेतु शिक्षा विभाग से अनुरोध किया गया है।

जिला भू अर्जन :-

जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि सुपौल- अररिया नई रेल लाईन परियोजना अन्तर्गत सुपौल जिला में सुपौल, किशनपुर, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज अंचल अन्तर्गत कुल 25 मौजा में 41 चादरों का अधियाचना प्राप्त हुआ है। नई भू-अर्जन नीति – 2013 के अधीन 25 मौजा में 41 चादरों का प्रारंभिक अधिसूचना/अधिघोषणा प्रकाशन किया जा चुका है। उक्त परियोजना के तहत हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान करते हुए कुल 25 मौजों के 41 चादरों का अधियाची विभाग को दखल कब्जा दी जा चुकी है।

जिला योजना :-

जिला योजना पदाधिकारी, द्वारा बताया गया कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत 235 स्वीकृत योजनाओं में से 229 योजना का कार्य पूर्ण कर ली गई है। 06 योजना रद्द कर दिया गया है। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत कोई भी योजना लंबित नहीं है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 का लंबित कुल 08 योजनाओं में से अबतक 05 योजनाओं का कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा शेष 03 योजनाओं की कार्य प्रगति पर है। माननीय सांसद- सह – अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सुपौल द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया ।

Recent Post