AMIT LEKH

Post: सावन की अंतिम सोमवारी के दिन हर-हर महादेव के नारों से शिवलाय गंजू उठा

सावन की अंतिम सोमवारी के दिन हर-हर महादेव के नारों से शिवलाय गंजू उठा

जिला के चकिया में श्रावण के अंतिम सोमवारी के अवसर पर हर हर महादेव के नारों से शिवालय गूंज उठा

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। जिला के चकिया में श्रावण के अंतिम सोमवारी के अवसर पर हर हर महादेव के नारों से शिवालय गूंज उठा। सोमवार को तड़के श्रद्धालु फूल, बेल, धतूर के साथ मंदिर पहुंचने लगे। महिलाएं, पुरुष बच्चे सभी भगवान शिव की भक्ति में लिंन दिखाई दिए। मुजफ्फरपुर रोड स्थित बौधी माई मंदिर में दूर-दूर से लोग पहुंच करके पूजा अर्चना की। और मन्नत भी मांगी। जो शहर की ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर है। शहर से ले कर ग्रामीणों द्वारा इसके देखरेख और भव्य तरीके से इसकी सजावट के साथ ही पूरी व्यवस्था की गई। जहां पर की दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। सावन की अंतिम सोमवारी और आठवीं सोमवारी को लेकर के भक्त भगवान शिव की पूजा में लीन दिखाई दिए। यह पूजा नगर परिषद के गंडक कलोनी स्थित शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था। वही अंतिम सोमावारी के दिन चकिया गंडक नदी से जलबोझी के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग बाजे गाजे के साथ झूमते हुवे विभिन्न मंदिर में जा कर जलाभिषेक किया। वही कई मंदिर में अखंड हर कीर्तन का भी आयोजन किया गया। बोधि मई मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों की पूजा का विशेष ख्याल रखा गया। वही चकिया प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई थी जिससे शिव भक्ति को जलाभिषेक के कोई दिक्कत नही हो पाए। मान्यता के अनुसार बाबा भोलेनाथ पर सावन माह में जलाभिषेक करने से भक्तों की मुरादे पूरी होती है।

Recent Post