AMIT LEKH

Post: पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में सभा का हुआ आयोजन

पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में सभा का हुआ आयोजन

शहर के कचहरी चौक स्थित बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सभा का आयोजन किया गया

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। शहर के कचहरी चौक स्थित बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सभा का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं बिहार राज्य और राजपत्रित कर्मचारी महासंघ बिहार पटना के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए ने पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में अध्यक्ष शक्ति नाथ तिवारी बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। वहीं महामंत्री सुवेश सिंह,बच्चा बिहारी सिंह, विनय कुमार सत्संगी, पंच सिंह, संयुक्त मंत्री पंकज कुमार सिंह,हरिनारायण सिंह तथा अन्य कर्मचारी नेताओं द्वारा सभा को संबोधित किया गया । अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुवेश सिंह द्वारा पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल कराने की घोषणा की गई। साथ ही साथ उनके द्वारा 3 नवंबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उक्त आशय की जानकारी बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ के संयुक्त मंत्री पंकज कुमार सिन्हा ने दी।

Recent Post