AMIT LEKH

Post: अधिकृत ई-रिक्शा शो रूम का हुआ उद्घाटन

अधिकृत ई-रिक्शा शो रूम का हुआ उद्घाटन

शहरी इलाकों में डीजल और पैट्रोल से चलने वाले वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण से शहरवासी बीमार हो रहे है, अब बैट्री से चलने बाले ई रिक्शा के आ जाने से लोगों को राहत मिलेगी

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

सुगौली, (न्यूज़ डेस्क)। शहर के स्टेशन चौक समीप सोमवार को समाजसेवी शेख़ मोहम्मद हाशिम एवं शायरा ऑटो इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड (मयुरी ई रिक्शा) के क्षेत्रीय प्रबंधक रौशन कुमार एवं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना ने संयुक्त रूप से ने शायरा ऑटो इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत डीलर आर. आर. एजेंसी ने अपने शो रूम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मुख्य अतिथि रौशन कुमार व राजद अकलियत प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना ने संयुक्त रूप से कहा कि शहरी इलाकों में डीजल और पैट्रोल से चलने वाले वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण से शहरवासी बीमार हो रहे है। अब बैट्री से चलने बाले ई रिक्शा के आ जाने से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही बताया कि पहले ई रिक्शा लाने के लिए दूर दूर जाना पड़ता था। अब जब यहां शो रूम खुल गया है तो आसपास के इलाके के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। मौके पैक्स अध्यक्ष वाजिद अली, एजेंसी प्रोपराइटर एमामुल हक, एहतेशामुल हक,प्रखंड अध्यक्ष ताराचंद यादव, राजद जिला महासचिव मोहम्मद असलम,अरविंद यादव,अंगद सहनी, पूर्व मुखिया अजीजुल हक, रामनरेश सिंह, अशोक सोनी, शहजादा मोइनुद्दीन, अफरोज आलम, सैयद हिरुन रसीद, शकीलुर रहमान,अजय यादव, दीपक मिश्रा, ईरसाद अंसारी, भुवाली ठाकुर समेत कई अन्य आदि मौजूद थे।

Recent Post