AMIT LEKH

Post: एम. एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गईं मेहंदी रचाओ एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता

एम. एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गईं मेहंदी रचाओ एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता

उत्तर बिहार के सर्वश्रेष्ठ सी.बी.एस.ई विद्यालयों में से एक एम.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मेहंदी रचाओ तथा राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। उत्तर बिहार के सर्वश्रेष्ठ सी.बी.एस.ई विद्यालयों में से एक एम.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मेहंदी रचाओ तथा राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय संरक्षिका श्रीमती नीलम सिंह एवं प्रोवाइस चेयरमैन डॉ० खुशबू कुमारी ने प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से मेहंदी कोन वितरित करके किया।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए प्रोवाइस चेयरमैन डॉ० खुशबू कुमारी ने कहा त्योहारो के अवसर पर ऐसी प्रतियोगितायें आयोजित करने से जहाँ विद्यार्थियों में त्योहारो का महत्व और उन्हें मनाने की वजह इत्यादि की जानकारी मिलती है, साथ ही साथ आपसी सद्‍भाव, प्रेम एवं प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास होता है। प्राचार्य सतनाम सिंह ने बताया की प्रतियोगितायें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग श्रेणी में आयोजित की गयी। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में कक्षा चौथी की अंतरा कुमारी ने प्रथम स्थान, कक्षा चौथी की सुधा पटेल द्वितीय, कक्षा चौथी की आयुषी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कक्षा सात की अनन्या कुमारी ने प्रथम स्थान, कक्षा सात का आर्यन मिश्रा द्वितीय, कक्षा छठी की श्रेयषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कक्षा दसवीं की पलक ने प्रथम स्थान, कक्षा आठवीं की अंजली कुमारी द्वितीय, कक्षा आठवीं की सुहानी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में कक्षा दूसरी की संस्कृति कुमारी ने प्रथम स्थान, कक्षा दूसरी की अंशु कुमारी द्वितीय, कक्षा दूसरी की तृप्ति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राखी बनाओ प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में कक्षा चौथी की अंतरा कुमारी ने प्रथम स्थान, कक्षा चौथी की आरुषि द्वितीय, कक्षा पांचवी की आइशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राखी बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कक्षा सातवीं का प्रतीक सरस्वती ने प्रथम स्थान, कक्षा सातवीं की अनन्या कुमारी द्वितीय, कक्षा सातवीं का आर्यन मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राखी बनाओ प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कक्षा आठवीं की रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, कक्षा नवीं की अनन्या कुमारी द्वितीय, कक्षा दसवीं की रूचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंत में प्रबंधक प्रफुल्ल मिश्रा ने सभी का आभार वयक्त किया।इस अवसर पर सुमन वर्मा, आशुतोष सिंह, मोहित ठाकुर, अरविन्द कुमार मिश्रा, प्रिंस कुमार, संजीव सिंह, कामेश्वर मिश्रा, ब्रज भूषण, ब्रज किशोर बन, नम्रता शर्मा, श्रेया सिन्हा, यंजूषा मधु , अंकित कुमार, अंशु बाला, रीना कुमारी, भुनेश्वर महतो, लखींद्र कुमार, प्रियदर्शनी आदि शिक्षको का विशेष योगदान रहा। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के चेयरमैन डॉ सीबी सिंह ने दी।

Recent Post