



जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत संचालित वंश बहादुर इंटर कॉलेज बहुआर कल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद का आयोजन किया गया
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जिला ब्यूरो)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत संचालित वंश बहादुर इंटर कॉलेज बहुआर कल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद का आयोजन किया गया।
वंश बहादुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास ने बताया कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। और अंतरराष्ट्रीय अस्तर पर बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (यूएनसीआरसी 1990) द्वारा खेलने के अधिकार को प्रत्येक बच्चों को मौलिक अधिकार के रूप में पहचाना गया है।
यूएनसीआरसी के अनुच्छेद 31 में कहा गया है कि बच्चों को आराम करने, खेलने, और संस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार है। और विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यह सलाह देता है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिदिन एक घंटे हल्के फुल्के खेल तथा फुर्तीली खेल में प्रतिभाग करना चाहिए।
29 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी गई है क्योंकि इस दिन महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था प्रयागराज में जन्में मेजर ध्यानचंद को इस खेल में महारत हासिल थी। इस दौरान प्रधानाचार्य ईश्वर शरण दास, संजय कुमार, मोहम्मद यूसुफ, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बालमुकुंद पटेल, विनोद कुमार, इश्तियाक अली, पूजा पटेल, अमृता, अर्पणा सिंह, शबनम खातून, वंदना, सबीना खातून, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।