AMIT LEKH

Post: बाल श्रम जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

बाल श्रम जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

सुपौल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल श्रम जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई

जितेंद्र कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। सुपौल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल श्रम जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित विषयो पर गहन चर्चा की गई।

इस क्रम में श्रम अधीक्षक, सुपौल द्वारा बताया गया कि बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 अन्तर्गत चावादल का संचालन नियमित रूप से जिलान्तर्गत चलाया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न प्रतिष्ठानों/दुकानों से 19 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया, उनके पुनर्वास हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोषी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करते हुए, अन्य श्रम अधिनियमों में कार्रवाई प्रारंभ की गई। 13 दोषी नियोजकों द्वारा जिला पदाधिकारी के पदनाम से संचालित बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में 20,000/- की दर से राशि जमा भी की जा चुकी है। साथ ही 19 बाल श्रमिकों के लिए 3000 तत्काल आर्थिक सहायता राशि एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000 की राशि प्रति बाल श्रमिक की दर से संबंधित बाल श्रमिकों के खाता में एफडी कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी प्रतिष्ठानों में नियमित रूप से धावा दल का संचालन किया जाय। उनके द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि बच्चों का स्थान विद्यालयों में है, खेलकूद के मैदान में है ना कि किसी होटल, ढाबा गैराज, फैक्ट्री आदि में बैठक में बाल श्रम से संबंधित विषयों पर श्रम अधीक्षक,रोहित कुमार द्वारा सारी जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, सुपौल, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सुपौल, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, सुपौल, जिला कल्याण पदाधिकारी, सुपौल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (सर्व शिक्षा अभियान), सुपौल, जिला प्रबंधक, जीविका सुपौल इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।

Recent Post