AMIT LEKH

Post: ब्यूटी पार्लर का किया उद्घाटन

ब्यूटी पार्लर का किया उद्घाटन

शहर के केजी रोड गर्ल्स स्कूल के सामने मंगलवार को मेकअप फॉर यू ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सह भाजपा नेता सरोज सिंह ने किया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शहर के केजी रोड गर्ल्स स्कूल के सामने मंगलवार को मेकअप फॉर यू ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सह भाजपा नेता सरोज सिंह ने किया। इस मौके पर सरोज सिंह ने कहा कि इस ब्यूटी पार्लर के खुलने से शहर की महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें पटना नहीं जाना पड़ेगा। अच्छे-अच्छे प्रतिष्ठान विकास के द्योतक होते हैं। इस मौके पर मेकअप फॉर यू ब्यूटी पार्लर के डायरेक्टर बादल विराट ने कहा कि यहां महिलाओं के लिए पार्टी मेकअप, इंगेजमेंट मेकअप, ब्राइडल मेकअप, रिसेप्शन मेकअप, एयरब्रश मेकअप, एचडी मेकअप की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इसके अलावे हेयरकट, हेयर स्पा, हेयर हाई लाइट्स की भी सुविधा मिलेगी। वही फेशियल, बॉडी पॉलिश, फुल बॉडी वैक्सिंग, फुल बॉडी ब्लीचिंग की भी सुविधा है। सैलून में बाहर से प्रशिक्षित कारीगरों को बुलाया गया है। ताकि ग्राहकों को बेहतर सब बेहतर सुविधा दिया जा सके। वहीं ग्राहकों के लिए समय-समय पर ऑफर दिया जाएगा, ताकि वे ऑफर का लाभ उठा सकें। इस मौके पर मेकअप फॉर यू ब्यूटी पार्लर की संचालिका काजल कुमारी, मनीष कुमार, अमन पांडेय, रघुनंदन कुमार, सन्नी कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Recent Post