AMIT LEKH

Post: डीआरसीसी में खुली क्रांति दीदी की रसोई

डीआरसीसी में खुली क्रांति दीदी की रसोई

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, धनुपरा, में जिला पदाधिकारी राज कुमार द्वारा क्रांति दीदी की रसोई (कैंटीन) का शुभारम्भ किया गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर।डीआरसीसी में खुली, क्रांति दीदी की रसोई” जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, धनुपरा, भोजपुर में जिला पदाधिकारी राज कुमार द्वारा क्रांति दीदी की रसोई (कैंटीन) का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के बाद जिला पदाधिकारी कुमार द्वारा बताया गया कि डीआरसीसी भोजपुर में प्रतिदिन 250 से 300 अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ डीआरसीसी में संचालित योजनाओं के लाभ लेने के लिए आते है तथा डीआरसीसी में पदस्थापित 40 से 50 लोगों को भी चाय/अल्पाहार एवं भोजन उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा। इस शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डीआरसीसी भोजपुर अभय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी नुर अहसन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) अर्पणा कुमारी, डि०पी०एम० जिविका, महाप्रबंधक उद्योग श्याम किशोर पटेल एवं जिविका के अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ डीआरसीसी प्रबंधक रवि शंकर प्रसाद, सहायक प्रबंधक शिव शंकर दास, ज्ञान रंजन, मो0 अब्दुल तौफिक, संजय चौधरी, जिला कौशल प्रबंधक राकेश कुमार उपस्थित रहे। डीआरसीसी भोजपुर में क्रांति दीदी की रसोई का आरम्भ जिविका दिदियों द्वारा किया गया है।

Comments are closed.

Recent Post