वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे गांवों में वन्यजीवों का आतंक काफी बढ़ गया है
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे गांवों में वन्यजीवों का आतंक काफी बढ़ गया है। वहीं बंदरों ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है।
खेतों में लगी फसल को बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं ।रोकने पर हमला करने से नहीं हिचकते हैं।गुरुवार की सुबह सब्जी विक्रेता मुन्ना मियां उम्र लगभग 45 वर्ष भरिहानी गांव निवासी पर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया जब वह खेतों से सब्जी निकाल रहा था। मुन्ना मियां के चिल्लाने की आवाज पर आस-पड़ोस के पड़ोसी दौड़ पड़े। तब बंदर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पीड़ित का उपचार जारी है। पूछे जाने पर वनपाल नवीन कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के साथ आवेदन करने पर कार्रवाई की जाएगी।