AMIT LEKH

Post: घड्डे मे डूबने से एक ही गाँव के दो बच्चो की मौत

घड्डे मे डूबने से एक ही गाँव के दो बच्चो की मौत

पताही में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान इनमें से एक गहरे पानी में जा समाया

राजा कुमार साह

– अमिट लेख

पताही, (पूर्वी चंपारण)। पताही में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान इनमें से एक गहरे पानी में जा समाया। जिसे बचाने गए दूसरे दोस्त की भी गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। घटना पताही थाना के पदुमकेर गांव के झगरुआ पुल के समीप की है, मृतक की पहचान जोखू राय के पुत्र बिट्टू कुमार जिसका उम्र 10 साल है दूसरा मृतक सिकंदर कुमार के पुत्र सुंदरम कुमार जिसका उम्र 10 वर्ष है मृतक की परिजनों के जैसे पता लगा घर में मातम पसर गया। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। जांच में जुटी पताही पुलिस।

Recent Post