पं0 चम्पारण बगहा में सामाजिक राजनीतिक चिंतक अधिवक्ता प्रकाश यादव हो सकते बगहा 04 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और किसी भी उम्मीदवार पर भारी पड़ सकते हैं
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा ग्रामीण, (संवाददाता)। पं0 चम्पारण बगहा में सामाजिक राजनीतिक चिंतक अधिवक्ता प्रकाश यादव हो सकते बगहा 04 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और किसी भी उम्मीदवार पर भारी पड़ सकते हैं। उनका मानना है आर्थिक संपन्नता नहीं है, जीतने का मानदंड। बकौल श्री प्रकाश सामंतवाद समाजवाद का दुश्मन है। बुद्ध, कबीर, अंबेडकर, पेरियार, बीपी मंडल के सिद्धांत से प्रभावित अधिवक्ता प्रकाश यादव जल्द ही बगहा विधानसभा का दौरा करेंगे। अभी तक कांग्रेस नेता संजय यादव, थारू समाज के नेता दीपनारायण प्रसाद और सुमंत महतो के रणनीतकार के रूप में उन्हें राजनीतिक लोकप्रियता दिलाने में प्रकाश यादव का अहम योगदान रहा है। बीजेपी के कट्टर विरोधी प्रकाश यादव कभी कभी स्थानीय स्तर पर कांग्रेस और राजद के स्थानीय नेताओं के कार्यकलाप पर सवाल उठानेवाले प्रकाश यादव बेबाक टिप्पणी करते रहते हैं। किसान मजदूर के पक्ष में समर्थन करने वाले प्रकाश यादव एक कुशल राजीतिक गुण है।