AMIT LEKH

Post: सिकरहटा थाना पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

सिकरहटा थाना पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस की बरामद

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जिले सिकरहटा थाना पुलिस ने हथियार एवं कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी चौरी थाना क्षेत्र के जोगा खरैचा गांव निवासी बाबू राम सिंह का पुत्र संटू कुमार उर्फ मनोज कुमार है। बताया जाता है कि शनिवार की मध्य रात्रि करीब तीन बजे सिकरहटा थाना अपने पुलिस शस्त्र बल सिकरहटा-तरारी मार्ग पर चंदा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था दृष्टिकोण से सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति झोला लेकर जा रहा था। तभी पुलिस को उसका गतिविधि संदिग्ध लगा और उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उस व्यक्ति को रोक दिया। इसके बाद जब पुलिस ने विधिवत रुप से उसकी तलाश ली तो उसके पास से दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद की। इसके पश्चात सिकरहटा थाना पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 116/23 धारा – 25(1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Comments are closed.

Recent Post