इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में रविवार की सुबह घटी घटना
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में रविवार की सुबह किसी विषधर के काटने से एक बालक की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृत बालक पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी जोखन राम का 7 वर्षी पुत्र रोहित कुमार है। इधर मृत बालक के पिता जोखन राम ने बताया कि रविवार की सुबह वह घर में चौकी पर बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी उसे किसी विषैले में जंतु ने काट लिया। इसके बाद उसने कहा कि पापा मुझे चूहे ने काट लिया तो उन्होंने कहा कि ठीक है। कुछ देर में ठीक हो जाएगा। लेकिन उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई और वह उल्टी करने लगा। जिसके बाद परिजनों उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देखा उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए। बताया जाता है कि मृत बालक अपने चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। मृत बालक के परिवार में मां शोभा देवी व तीन भाई प्रिंस,रेशम, मोहित एवं एक बहन मंजू कुमारी है। हादसे के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है। वही इस हादसे के बाद मृत बालक की मां शोभा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।