मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉर्निंग वॉक के दौरान दो युवकों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिसमें एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रही है
जांच में जुटी पुलिस, चर्चाओं का बाजार गर्म
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉर्निंग वॉक के दौरान दो युवकों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिसमें एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रही है। घटना मुफस्सिल थाना के गोड़वा टोला गांव की है। जहां घर से 200 मीटर के दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक एक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान सोनू कुमार 32 वर्ष, पिता बृज किशोर साह और गंभीर रुप से घायल की पहचान सुजीत कुमार 30 वर्ष, पिता सुरेन्द्र साह मुफस्सिल थाना क्षेत्र गोड़वा टोला निवासी के रूप में हुई हैं। मृतक पूर्व वार्ड सदस्य एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष बताया जाता है।
दोनों युवक सुबह सुबह प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया । मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में कराया जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी। इस मौत से अब राजनीति गर्म हो गई है. वहीं क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है जितनी मुंह उतनी बात। बताते चलें कि इन दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र अपराधियों का हब बनता जा रहा है।