मुख्य चौक से मार्कण्डेय चौक तक का हटाया गया अतिक्रमण
सुमन मिश्र
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। अनुमंडल प्रशासन के निर्देश के आलोक में सोमवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण को हटाया गया। इस क्रम में बीडीओ अमित कुमार पांडेय,सीओ पवन कुमार झा के नेतृत्व में अरेराज मुख्य चौक से मार्कण्डेय चौक तक का अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानों के शेड को जेसीबी से काटकर हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पहले फेज में अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है। दूसरे फेज में नगर पंचायत आवेदन देगा तो स्थायी अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान चहुँओर अफरा तफरी का माहौल था। दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के आगे से सामग्रियों को हटा रहे थे। इस दौरान दो दुकानों से दंड भी वसूला गया। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के समीप का फर्नीचर दुकान एवं मरछिया देवी पुल के समीप का बालू गिट्टी दुकान सम्मिलित है।