AMIT LEKH

Post: चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक

चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक

अनुमंडल सभागार में चेहल्लुम पर्व एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सोमवार के दिन शांति समिति की बैठक एसडीओ नलिन प्रताप राणा के अध्यक्षता में हुई

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण

–  अमिट लेख

पकड़ीदयाल। अनुमंडल सभागार में चेहल्लुम पर्व एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सोमवार के दिन शांति समिति की बैठक एसडीओ नलिन प्रताप राणा के अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की जानकारी ली।

सभी संवेदनशील जगहों पर डंडा अधिकारी एवं पुलिस की नियुक्ति की गई। एसडीओ ने सभी थानाध्यक्ष को चेहल्लुम पर्व और जन्माष्टमी को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया। चेहल्लुम पर्व और जन्माष्टमी पर्व में जुलूस नहीं निकलने का गाइडलाइन भी जारी किया पर्व में किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजेगा। वहीं, एसडीओ नलिन प्रताप राणा ने अग्रिम चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर सभी अनुमंडलवासियो को शुभकामनाएं दी। वही मौके पर उपस्थित मधुवन सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडे पकड़ीदयाल बिडियो मीनू कुमारी एसआई शशि भूषण शर्मा अकिलु रहमान लाल बाबू सिंह सरपंच मनीष तिवारी के साथ सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post