जख्मी दोनों दोस्त इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के समीप सोमवार की शाम घटी घटना
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आर-सिन्हा मुख मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के समीप सोमवार की शाम ऑटो ने बाइक सवार दो दोस्त को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उसके अन्य दोस्तों द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव निवासी सरजू यादव का पुत्र सतीश कुमार एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव निवासी शारदा राय का पुत्र अमन कुमार शामिल है। वह दोनों दोस्त बताई जा रहे हैं। इधर सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वह दोनों बाइक से सरैया बाजार गए थे। जब वह दोनों वापस आरा लौट रहे थे। उसी बीच गरैया मठिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए पटना ले गए।