AMIT LEKH

Post: तैलिक साहू सभा की भोजपुर जिला ईकाई की एक बैठक आयोजित किया

तैलिक साहू सभा की भोजपुर जिला ईकाई की एक बैठक आयोजित किया

मौला बाग साहू कंपलेक्स आरा में तैलिक साहू सभा की भोजपुर जिला ईकाई की एक बैठक तैलिक साहू सभा के भोजपुर जिला के अध्यक्ष शिवकुमार साह की अध्यक्षता में हुई

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर।  मौला बाग साहू कंपलेक्स आरा में तैलिक साहू सभा की भोजपुर जिला ईकाई की एक बैठक तैलिक साहू सभा के भोजपुर जिला के अध्यक्ष शिवकुमार साह की अध्यक्षता में हुई। शिव कुमार साह ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से गांधी जयंती मनाया जाएगा। जिसमें भोजपुर के पूरे व्यावसायिक व वैश्य समाज को हम लोग एकत्रित करेंगे। चाहे किसी भी समाज के हो, वह हमारे समाज के हैं और 2 अक्टूबर को पूरे नागरिक प्रचारिणी सभागार को हम लोग भरने का काम करेंगे। संचालन राजेंद्र प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रेमचंद प्रसाद ने किया। जिसमें सर्वसम्मति से 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती आरा में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए एक कार्य समिति का भी गठन हुआ। इस बैठक में बहुत सारे साथियों ने अपना विचार व्यक्त किया और भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से प्रोफेसर राजेंद्र मणियारा, राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शिलभद्र, प्रेमचंद साह, अशोक साह, मनीष साह, सुरेश साह, कमला साह, बुधन साह, कमलेश साह,  दुर्गेश साह, दिनेश साह वगैरह ने हिस्सा लिया।

Recent Post