आरा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह के प्रयास से 18183/84 टाटा नगर -दानापुर एक्सप्रेस का आरा जक्शन तक हुआ विस्तार
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आरा और आस-पास के क्षेत्र के लोगों को रेल के माध्यम से राज्य और देश के अन्य प्रान्तों से जोड़ने के लिए आरा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह का प्रयास जमीन पर उतर रहा है। अब 18183/84 टाटा नगर -दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक कर दिया गया है और इससे सम्बंधित आदेश जारी कर दिया गया है। मंत्री श्री सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही रेलवे के सम्बंधित उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात कर नई ट्रेनों के परिचालन और विस्तारीकरण की संभावना की फिजिबिलिटी स्टडी करने का निवेदन किया था। आरा जंक्शन पर वाशिंग पिट बनकर तैयार है, और यहाँ से नई ट्रेनों का परिचालन व विस्तारीकरण संभव हो गया है। मंत्री श्री सिंह ने ऐसे कई प्रस्तावों को रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा है। उन्होंने पटना-मडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस (15125/26) के बिहिया में ठहराव तथा राजेंद्र नगर–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ( 13287/88 ), राजेन्द्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस (12351/52), पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ( 18621/22) तथा दानापुर-टाटानगर ( 18183/84) को आरा तक चलाने की संभावनाओं पर फिजिबिलिटी स्टडी करने का अनुरोध किया था। जिसमें दानापुर-टाटानगर ( 18183/84) का विस्तार आरा तक कर दिया गया है। मंत्री श्री सिंह ने आरा-धनबाद-जमशेदपुर के लिए एक नई ट्रेन शुरू करने के लिए फिजिबिलिटी स्टडी करने का निवेदन किया था, आरा-सासराम रेलवे लाइन के दोहरीकरण को लेकर भी बात की थी, उन्होंने अनुरोध किया था कि आरा-रांची जो प्रति सप्ताह तीन दिन चलती है उसे प्रतिदिन चलाया जाये। अपने किये गए वादे के अनुसार हसन बाज़ार हाल्ट (HSB) पर ट्रेनों के ठहराव की भी बात की थी। आरा- सासाराम रूट पर कसाप हाल्ट बनाने तथा वहां ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में भी प्रस्ताव दिया है।