AMIT LEKH

Post: मोटरसाइकिल में ही फट गया रखा हुआ विस्फोटक पदार्थ

मोटरसाइकिल में ही फट गया रखा हुआ विस्फोटक पदार्थ

मोटरसाइकिल के पीछे का भाग विस्फोट से उड़ा

विस्फोट से चालक के घायल होने की भी सूचना

जांच के बाद पुलिस ने बताया कथित रुप से सुअर भगाने वाला पटाखा

पटाखा बताने को लेकर लोगों में बना चर्चा का विषय

पुलिस कर रही है जांच और अग्रेतर कार्यवाही

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के साठी लौरिया प्रखंड के धमौरा पंचायत अंतर्गत वृन्दावन से नोनियावा टोला जाने वाली मुख्य सड़क में सोमवार को 11:30 बजे (लगभग) मोटरसाइकिल की डिक्की में विस्फोटक सामान फटने से डिक्की सहित मोटरसाइकिल का आधा हिस्सा उड़ गया तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

विस्फोटक सामान फटने की आवाज इलाके में गूंज उठी तथा आसपास काला रंग का धुआं फैल गया। जिससे आसपास के गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष उदय कुमार, अवर निरीक्षक अरविंद सिंह के साथ दलबल घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घटना स्थल पर कुछ खून का धब्बा एवं मोटरसाइकिल के टूटे अवशेष तथा जला हुआ कपड़ा इकट्ठा कर अपने साथ ले आई। घटनास्थल पर उस समय ना ही मोटरसाइकिल था और ना हीं घायल युवक, लेकिन घटना के संबंध में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का वीडियो देखने से यह स्पष्ट होता है कि घायल युवक का उम्र 30 वर्ष लगभग है और उसके मोटरसाइकिल का आधा हिस्सा उड़ गया है तथा घायल युवक को वहां के स्थानीय ग्रामीण भाग जाने की बात कह रहे हैं।

वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस समय गांव से दो-दो बारात निकल रहा था और यह घटना गांव से बाहर की है। इसलिए ग्रामीण पहले पटाखा समझे और बाद में जब घटनास्थल पर पहुंचे तो कोई उसे बम बता रहा है तो कोई सूअर मारने वाला पटाखा। हालांकि लोगों में इस बात की चर्चा है कि सूअर मारने वाला पटाखा इतना क्षति नहीं पहुंचा सकता। यह बड़ा सा कोई बम ही था। वहीं इस मामले में अगल-बगल के लोग कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर ना ही कोई युवक था और ना ही कोई मोटरसाइकिल मिला। घटना स्थल से मोटरसाइकिल के टूटे हुए सामान जले हुए कपड़े को बरामद किया गया है। सड़क पर कुछ खून के धब्बे हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक चनपटिया थाना क्षेत्र के नोनियावा टोला निवासी लंगटू बिन का पुत्र नवल उर्फ नवीन के रूप में बताया जा रहा है। वहीं वीडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि उक्त युवक होंडा शाइन गाड़ी लिए हुए था। जिसका नंबर बी 22AG 9766 दिख रहा है। वहीं इस सूचना के बाद नरकटियागंज डीएसपी कुंदन कुमार घटना स्थल पर जांच को पहुंचे। जांचोंपरांत बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरेश डी द्वारा बताया गया कि करीब 11:00 बजे साठी थाना अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में कथित रूप से सुअर भगाने वाला पटाखा जैसा पदार्थ लेकर चनपटिया के तरफ से साठी की तरफ आ रहा था। इसी क्रम में साठी थाना अंतर्गत ग्राम वृंदावन में बगीचे के पास मुख्य सड़क पर चलती मोटरसाइकिल के डिक्की में रखे पटाखे के फट जाने से डिक्की के ढक्कन का कुछ हिस्सा फट कर तितर-बितर हो गया। मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो गया। ऐसी संभावना है कि मोटरसाइकिल चालक भी जख्मी हुए होंगे । वीडियो फुटेज तथा अन्य स्रोतों से मोटरसाइकिल एवं मोटरसाइकिल चालक की पहचान की जा रही है। इसमें किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की सुचना प्राप्त नहीं हुई है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।स्थिति सामान्य है। अब बेतिया पुलिस के जांच के बाद ही यह पता लगेगा कि आखिर वो विस्फोटक कैसा था और उसको मोटरसाइकिल में रखकर ले जाने की क्या मंशा थी और किन कारणों से यह मोटरसाइकिल में ही फट गया? पुलिस के दावों से लगता है कि पुलिस जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लेगी। हालांकि वहां कुछ लोगों को पटाखा जैसे पदार्थ बताए जाने पर आश्चर्य भी प्रकट किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाएं बनी हुई है।

Recent Post