थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर वाल्मीकिनगर में फ्लैग मार्च निकाला गया है
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर वाल्मीकिनगर में फ्लैग मार्च निकाला गया है। ताकि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे।
श्री राय ने आगे बताया कि आगामी पर्व के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ या शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले बख्शें नहीं जाएंगे। ऐसे असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पैनी नज़र रखी जा रही है। बतादें, थानाध्यक्ष विजय राय के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिसकर्मियों के साथ गंडक बराज,टंकी बाजार,3 आरडी चौक,गोलचौक,विजयपुर आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।