नौरंगिया थाना के कांड संख्या 122/23 में भा.द.वि. की धारा 307 सहित अन्य आरोपों के तहत मारपीट और चाकूबाजी के अभियुक्त के घर के दरवाजे पर इश्तहार चिपकाया गया है
नंदलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। नौरंगिया थाना के एएसआई मकसूद आलम ने बताया कि नौरंगिया निवासी राजेश सहनी पिता ब्रह्मदेव सहनी जो नौरंगिया थाना कांड संख्या 122/23 में भा.द.वि. की धारा 307 सहित अन्य आरोपों के तहत मारपीट और चाकूबाजी के अभियुक्त के घर के दरवाजे पर इश्तहार चिपकाया गया है। एसएसआई ने आगे बताया कि अगर इसके बाद भी अभियुक्त राजेश सहनी खुद को कानून के हवाले नहीं करता है तो इसके घर की कुर्की जप्ती का अग्रेतर कारर्वाई की जाएगी।