एक अपराधी का पुराना रिकॉड खंगालने में जुटी पुलिस
पूर्वी चम्पारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीनों अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीनों अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है। इनमें से एक शख्स का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिला था कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ भगत टोला स्थित एनपीएस स्कूल के पास बाइक के साथ तीन-चार संदिग्ध युवक इकट्ठा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलने के बाद अरेराज डीएसपी और पहाड़पुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पहाड़पुर पुलिस ने एनपीएस स्कूल के पास छापेमारी किया गया। जहां से तीन युवक हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार अपराधियों में पहाड़पुर थाना क्षेत्र का बब्लू पासवान, नितेश कुमार और विक्रम कुमार शामिल है। गिरफ्तार विक्रम कुमार का आपराधिक इतिहास है। वहीं बबलू और नितेश के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, एक बाइक, तीन मोबाइल और एक पर्स बरामद किया है।