पूर्वी चम्पारण जिला के पताही प्रखंड क्षेत्र के बोकाने खुर्द ब्रह्म स्थान के पास नाले से एक दस वर्षीय बच्चे का शव की देर संध्या उपलाता हुआ बरामद हुआ
परिवार वाले का रो-रो कर, हुआ बुरा हाल
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही प्रखंड क्षेत्र के बोकाने खुर्द ब्रह्म स्थान के पास नाले से एक दस वर्षीय बच्चे का शव की देर संध्या उपलाता हुआ बरामद हुआ। मृतक के पिता फेनहारा थाने के मरपा कोठी निवासी रमण जयपुरी ने पताही थाना को दिए अपने आवेदन में बताया कि मृतक पियूष दोपहर के आस पास घर से निकला था जिसके बाद से वह गायब था। का़फी खोजबीन की गई पर वह नहीं मिला। जिसके बाद की देर संध्या ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की बोकाने खुर्द ब्रह्म स्थान के पास भुण्डा नाले में एक बच्चे का शव तैर रहा है। आकर देखा तो उनके पुत्र पियूष कुमार का शव था जिसके बाद पताही थाना को सूचित किया गया। पताही थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। लापता बालक का शव मिलने पर कोहराम मच गया। रुपौलिया पंचायत के मारपा कोठी निवासी रामंजय पूरी के लापता बालक प्रियांशु(10) का शव की संध्या नदी में मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पताही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक बालक के परिजनों को सौंप दिया। मृतक की अंत्येष्टि परिजनों ने अत्यंत ही शोकाकुल माहौल में मारपा कोठी में कर दिया। मृतक चार भाई में दूसरे नम्बर का था। मृतक प्रियांशु के पिता रामंजय पूरी बेहद साधारण किसान है।