AMIT LEKH

Post: पूर्वी चंपारण की एक महिला हुई संक्रमित, छह महीने बाद फिर पैर पसार रहा कोरोना महामारी

पूर्वी चंपारण की एक महिला हुई संक्रमित, छह महीने बाद फिर पैर पसार रहा कोरोना महामारी

दस्त के बाद संक्रमण का चला पता,महिला को किया गया हॉम आइसोलेशन

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला में छह महीने बाद कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। आरटी-पीसीआर जांच में अरेराज की एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।संक्रमित महिला को फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि संक्रमित महिला अपने घर पर ही रह रही थी। वह हाल के दिनों में कहीं बाहर भी नहीं गई थी। ऐसे में वायरस उस तक कैसे पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में लगा है। संक्रमण का विस्तार नहीं हो, इसके लिए एहतियातन महिला के स्वजन के साथ उसके संपर्क में आए अन्य लोगों का भी सैंपल लेकर जांच की जाएगी। जिला महामारी पदाधिकारी डा. राहुल राज ने बताया कि महिला को दस्त की शिकायत थी। शंका होने पर कोरोना जांच की गई। इसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। महिला की स्थिति सामान्य व स्थिर है। जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले तीन अप्रैल में छौड़ादानो में दो संक्रमित मिले थे। इनमें से एक केरल से आया था। उसके परिवार के एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया था।

Comments are closed.

Recent Post