AMIT LEKH

Post: शिक्षक दिवस का अवकाश रद्द होने पर, शिक्षकों ने काला पट्टी बांध सरकार से जताया विरोध

शिक्षक दिवस का अवकाश रद्द होने पर, शिक्षकों ने काला पट्टी बांध सरकार से जताया विरोध

आज मंगलवार को टीचर डे पर छुट्टी नहीं होने पर काला पट्टी बांध सरकार के विरोध नारेबाजी की

न्यूज़ डेस्क

–  अमिट लेख

पताही, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड अंतर्गत बेलहीराम पंचायत नृषिजीत विद्यालय बेलाही राम पूर्वी टोला में प्रधान अध्यापक विनोद कुमार द्वारा एवं टीचर द्वारा। आज मंगलवार को टीचर डे पर छुट्टी नहीं होने पर काला पट्टी बांध सरकार के विरोध नारेबाजी की। वही प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया 15 अगस्त को भी छुट्टी रद कर दिया गया था एवं आज टीचर डे होने के बावजूद भी छुट्टी रद्द होने पर आक्रोशित टीचरों ने काला पट्टी बांध सरकार के विरोध नारेबाजी की एवं बच्चों को क्लास में बच्चों को पढाया। वहीं शिक्षक तबरेज को कहना है हम बच्चों के पढ़ने के लिए हैं बच्चों को अच्छा शिक्षा देंगे ताकि हमारे विद्यालय का नाम रोशन होगा।

Comments are closed.

Recent Post