महंत शिव शंकर गिरी डिग्री कॉलेज अरेराज के सभागार में मतदान के प्रति जागरूकता और वोटिंग के लिए लोगों को उत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया
न्यूज़ डेस्क
– अमिट लेख
अरेराज, (पूर्वी चंपारण)। महंत शिव शंकर गिरी डिग्री कॉलेज अरेराज के सभागार में मतदान के प्रति जागरूकता और वोटिंग के लिए लोगों को उत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया। मौके पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को मतदान का महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी अवर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान के महत्ता के बारे में बताया। बीडीओ श्री पाण्डेय ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन, निर्वाचन प्रक्रिया और संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जनकारी दिया। कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को श्री वर्मा ने नये एवं भावी मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट से परिचित करवाकर उनकी सत्यता एवं विश्वसनीयता से अवगत कराया। कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अनुमंडल कार्यालय में समन्नित किया जायेगा।