AMIT LEKH

Post: निचलौल में जला डीजीपी का पुतला मुकदर्शक बनी पुलिस

निचलौल में जला डीजीपी का पुतला मुकदर्शक बनी पुलिस

जनपद महराजगंज के निचलौल में आज मंगलवार को अधिवक्ताओं ने डीजीपी और मुख्य सचिव गृह का पुतला फूंका और पुलिस मुर्दा बाद के नारे लगाए गए

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद महराजगंज के निचलौल में आज मंगलवार को अधिवक्ताओं ने डीजीपी और मुख्य सचिव गृह का पुतला फूंका और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

अध्यक्ष बार एसोसिएशन कौशल गुप्ता निचलौल

मौके पर भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद रहे। बतादे की पुरे प्रदेश में अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी है जिसको लेकर प्रदेश भर में रोज अलग अलग अंदाज में अधिवक्ताओ द्वारा अपने हड़ताल को कर सरकार और सत्ता से सवाल किया जा रहा है।

आशुतोष कुमार पांडे महामंत्री बार एसोसिएशन निचलौल

जिसके क्रम में आज दिन मंगलवार को निचलौल तहसील बार एसोसिएसन के तत्वधान में डीजीपी यूपी और मुख्य सचिव गृह का पुतला फूँक कर पुलिस प्रशासन के विरोध में अधिवक्ता बन्धुओं ने स्वर बुलंद किया।

और जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तबतक इसी प्रकार का आंदोलन की चेतावनी भी दिया।

Recent Post