वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा
निरंजन कुमार
– अमिट लेख
मुंगेर, (जिला ब्यूरो)। अपराधी सामान्य वाद, बैंक लोन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण वाद, श्रम वाद, बिजली एवं पानी बिल से संबंधित विवाद वैवाहिक विवाद, भू अधिग्रहण वाद सेवा वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्त लाभ से संबंधित मामलों, राजस्व के मामले दीवानी वाद किराया, सुखाधिकारी वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा उक्त जानकारी मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज प्रजेश कुमार ने दिया। व्यवहार न्यायालय दक्षिणी द्वार के सामने एडीआर भवन , न्यायालय परिसर 9 बिल्डिंग में लोक अदालत का आयोजन होगा। प्रथम बेंच में एडीजे तृतीय रूमपा कुमारी परिवार एवं वैवाहिक वाद और सभी विवाद पूर्ण वाद का निष्पादन करेंगे। वही, बेंच संख्या 2 मे एडीजे चतुर्थ चतुर्थ प्रवाल दत्ता, दावा एवं बीमा वाद ट्रैफिक चालान, मोटरयान, राजस्व वाद स्वयं एवं सभी एडीजे कोर्ट के सुलहनिय आपराधिक वाद का निष्पादन दो पक्षों की आपसी सहमति से करेंगे। जबकि, बेंच संख्या संख्या 3 में स्पेशल जज पॉक्सो प्रदीप कुमार चौधरी क्रिमिनल कंपाउंडेबल और सिविल केसएसी जीएम द्वितीय एवं उनके प्रभारी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद एवं वन माप तौल,श्रम एवं विद्युत एसीज संबंधित मामलोंका निष्पादन करेंगे। बेंच संख्या 4 में सीजीएम खुशबू श्रीवास्तव अपराधिक वाद सिविल केस सीजीएम कोर्ट से संबंधित मामलों मुंगेर जमुई सेंटर को-ऑपरेटिव बैंक सहित उन मामलों का निष्पाद करेंगे। इस प्रकार 14 खंड पीठों का गठन हुआ है। जिसमें दो पक्षों की आपसी सहमति से विभिन्न मामलों का निष्पादन होगा। पीठ संख्या 5 में एसीजीएम लाल बिहारी पासवान 6 में मुक्तेश्वर मनोहर 7 में एसडीजेएम अनूप कुमार उपाध्याय 8 में पल्लवी मौर्य 9 में दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ब्रज किशोर चौधरी खंडपीठ संख्या 10 में कविता अग्रहरि 11 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम प्रज्ञा मानस 12 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रत्नेश कुमार द्विवेदी संख्या 13 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वर्तिका 14 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिखा कुमारी विभिन्न वादों का निष्पादन दोनों पक्ष की आपसी सहमति से करेंगे।