AMIT LEKH

Post: मोटरसाइकिल की डिक्की से चोरों ने उड़ाया 85हजार रूपया एवं एंड्रायड मोबाइल

मोटरसाइकिल की डिक्की से चोरों ने उड़ाया 85हजार रूपया एवं एंड्रायड मोबाइल

योगापट्टी बैंक से ऋण लेकर घर लौटते समय मनुआपुल नाश्ता करने के दरम्यान चोरों द्वारा डिक्की खोलकर ऋण की राशि 85000/- रूपया, एक एंड्रायड मोबाइल, परिचय पत्र और बैंक के कागजातों की चोरी कर ली गई

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री राधेकृष्ण स्वीट्स के सामने से (मनुआपुल चौक के पहले) शमीमा खातुन पति हनीफ मियां और शारदा देवी पति धर्मेन्द्र प्रसाद गांव बेलबनवा थाना योगापट्टी बैंक से ऋण लेकर घर लौटते समय मनुआपुल नाश्ता करने के दरम्यान चोरों द्वारा डिक्की खोलकर ऋण की राशि 85000/- रूपया, एक एंड्रायड मोबाइल, परिचय पत्र और बैंक के कागजातों की चोरी कर ली गई।

घटना के संबंध में अब्दुल रहमान पिता मंजूर मियां गांव बेलबनवा ने बताया कि वो एक मोटरसाइकिल से दोनों महिलाओं को लेकर एचडीएफसी बैंक आया था। जहाँ बैंक से एक महिला ने 40 हजार और दूसरी महिला ने 45 हजार का ऋण लिया। जिसे उन्होंने अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर छावनी के रास्ते घर लौटने लगे जब वो मनुआपुल चौक के पहले लगभग 3 बजे पहुंचे तो उन्होंने एक नाश्ते के दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर नाश्ता करने अंदर बैठ गए। नाश्ता करने के बाद वो गाड़ी पर बैठकर घर चले गए। जब घर पहुंच कर गाड़ी की डिक्की खोली तो सभी सन्न रह गए। डिक्की में ना पैसा था, ना मोबाइल और ना ही कागजात परिचय पत्र। फिर तीनों भाग कर उसी होटल के पास पहुंचे, जहाँ रूककर नाश्ता किया था। जहाँ पहुंचने के बाद उन्होंने पूछताछ करना शुरू किया।

इस बीच एक महिला वहीं पर बैठकर जोर जोर से रोने लगी तो दूसरी महिला आंखों में आंसू भरकर सिसकने लगी। दोनों ने बताया कि गांव के कर्ज को चुकाने के लिए बैंक से ऋण लिया है और अब पहले का कर्ज चुकता नहीं हुआ और बैंक का भी ऋण चढ़ गया। ऋण कैसे चुकाया जाएगा, यह सोचकर उनका दिल बैठा जा रहा था और आसूं रूकने के नाम नहीं ले रहे थे। इस बीच अब्दुल रहमान ने डायल 112 को फोन किया और थोड़े समय के बाद डायल 112 की गाड़ी पहुंच कर मामले की जानकारी लेती देखी गई। वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 आस पास लगे सीसीटीवी को देखने में जुट गई। खबर लिखें जाने तक पीड़ित कालीबाग ओपी में आवेदन नहीं दिया था। बताते चले कि जिस जगह यह घटना घटी है वहां पर स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व में भी कई बार डिक्की से रूपया निकालने की घटना हो चुकी है। लोगों की मानें तो कोई शातिर बार बार यहां रुकने व नाश्ता करने वालों को डिक्की से चोरी का निशाना बनाता रहा है।

Recent Post