पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के घुसियार गांव में दिन-दहाड़े बीच सड़क पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू और गोली मार एक युवक की हत्या कर दी
मरने तक युवक के सीने में करते रहे वार
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के घुसियार गांव में दिन-दहाड़े बीच सड़क पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू और गोली मार एक युवक की हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक के सीने में गोली मारी है। शव को देखने से लगता है कि युवक के सीने पर चाकू से तबतक वार किया गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे हुई घटना के पांच घंटे बाद भी युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। बीच गांव में हुई घटना के बारे में गांव के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे अरेराज पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के तह तक जाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉर्ड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से युवक की बाइक, लैपटॉप, बैग और सेलफोन के अलावा युवक की अन्य चीजें बरामद की है। युवक के गले में सोने की चेन, हाथ में अंगूठी भी पाई गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक हत्यारों ने जानी दुश्मनी के कारण ही युवक की हत्या की है। यदि लूट की मंशा से हत्या की गई होती तो युवक का लैप टॉप और मोबाइल के अलावा उसके आभूषण बदमाश क्यों नहीं ले गए। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर गांव के लोगो की ओर से कोई भी कुछ क्यों नही बोल रहा। घटनास्थल के आसपास लोगों के घर हैं, फिर भी किसी ने गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनी। इन तमाम तथ्यों की जांच में जुटी पुलिस डॉग स्क्वॉर्ड और एफएसएल की टीम के साथ जांच कर रही है। डीएसपी ने थानाध्यक्ष गौतम कुमार को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए हैं। अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कि जा रही है। जल्द ही हत्या कांड का उदभेदन कर लिया जायेगा।