महंत के रूप में विराजमान बाबा हरिहर दास हैं, जिनकी देख-रेख में यह मंदिर एवं मंदिर परिसर में महायज्ञ संचालित है
– ठाकुर, रमेश शर्मा
अमिट लेख
हरिनगर, पश्चिम चम्पारण। विश्व कल्याण की मंशा से रामनगर के धोकरहा गांव में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ के छठवें दिवस यानि सोमवार को यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की विशेष चहल-पहल रही। महंत के रूप में विराजमान बाबा हरिहर दास हैं, जिनकी देख-रेख में यह मंदिर एवं मंदिर परिसर में महायज्ञ संचालित है। इस यज्ञ में अयोध्या से आए प्रमुख कलाकारों के निर्देशन में रामलीला-रासलीला के साथ ही धोकराहा कि पूजा समिति के संपूर्ण ब्राह्मणों के सहयोग से 9 दिवसीय नवरात्र पूजन का व्रत निर्बाध रूप से भव्य आयोजनो के साथ संपन्न होगा। जिसमें मुख्य रुप से नरकटियागंज राजपुर मठिया से आए बाबा परमानंद परमार्थी एवं प्रमोद मिश्र ,बाबा अशोक दास (हरदी नदवा), बाबा ईश्वरी (मझौआ), मलखान बाबा (मुड़िला), रामायण बाबा(बेतिया), बाबा वीरेन्द्र शर्मा एवं दशरथ शर्मा (बभनी) श्रीश्री 108 श्री भूषण जी महाराज को पूजा-अर्चन में सहयोग कर रहे हैं। चैत्र नवरात्र के छठे दिन सोमवार को मानवाधिकार रिपोर्टर ठाकुर रमेश शर्मा को बाबा परमानंद परमार्थी ने अपने बयान में बताया कि इस यज्ञ स्थल पर मुख्य रूप से जो सराहनीय भूमिका रही उसमे वर्तमान मुखिया के साथ नवगावा निवासी निहारिका नूतन के पति-नवीन द्विवेदी तथा प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन एवं संपूर्ण ग्रामीण जनता के साथ
बालकिशोर शर्मा, अशोक बैठा, भूषण यादव, रंजित तिवारी, प्रेमन पाण्डेय, गोपाल प्रसाद राव, प्रेमचंद्र पाण्डेय, नंदलाल शर्मा, यादवलाल राम, सुखाड़ी यादव, झूमन शर्मा, नीरज तिवारी, धीरज तिवारी, बिट्टू सिंह उर्फ़ अश्विनी सिंह, तौलाहा के मणिकांत तिवारी,भोज बैठा, बृजेश वर्मा के सुपुत्र भी उनके गैरहाजिरी में है। तथा अल्पसंख्यक समाज के भी कुछ युवाओं ने अपना सहयोग और अपना सदभाव दिखाया है। उधर शिकारपुर थानाक्षेत्र के शेरवा पंचायत अंतर्गत तकिया माई स्थान के प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ में
यज्ञकर्ता पंडित विशाल जी महाराज के नेतृत्व में संपूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से तथा पंचायत के साथ नरकटियागंज अनुमंडल वासियों के सहयोग से चैत्र नवरात्र के छठे दिन हर्षो उल्लास के साथ शिशु रोग विशेषज्ञ विख्यात डॉक्टर ए चौबे , फरिंदर राय, (पूर्व मुखिया शेरवा पंचायत), खुर्द बहुअरवा निवासी रामप्रवेश शर्मा, राकेश लाल, दिनेश लाल तथा जनवितरण दुकानदार उमेश साह के साथ ध्रुप पंडित एवं वर्तमान मुखिया शेरवा पंचायत अनूप धर दूबे उर्फ़ पिंटू दूबे सहित रवि बैठा, श्रीकांत बैठा सरीखे संपूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से इस यज्ञ में सेवा भाव किया जा रहा है। विश्व कल्याण की कामना से ग्रामीण जन यज्ञ के सफल आयोजन के लिये मां दुर्गा से कामना भी कर रहे हैं। जिससे संपूर्ण जगत का कल्याण होगा। यजमान के रूप में वीरेंद्र कुमार राय तथा धनंजय पाण्डेय के द्वारा इस यज्ञ में खास सहयोग किया गया है, जिसकी भूरी-भूरी सराहना की जा रही है।