AMIT LEKH

Post: कृष्ण के रूप में दिखे नन्हे मुन्ने बच्चे, शिक्षिका राधा रूप में प्रस्तुत की नृत्य

कृष्ण के रूप में दिखे नन्हे मुन्ने बच्चे, शिक्षिका राधा रूप में प्रस्तुत की नृत्य

गीता का दर्शन अनुसरण करने से जीवन होती है सफल

निरंजन कुमार

–  अमिट लेख

मुंगेर, (जिला ब्यूरो)। सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर के प्रांगण में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव डॉक्टर राकेश मोहन संरक्षक विनेश कुमार शर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी, विद्यालय के शहर सचिव संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर राकेश मोहन ने कहा भगवान श्री कृष्ण का जन्म धर्म की स्थापना के लिए हुआ था वही, विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा भगवान श्री कृष्णा अपने भक्तो के ह्रदय में निवास करते हैं मेरे भक्त जहां मेरा भजन करते हैं मैं वही निवास करता हूं बताया कि गीता का दर्शन अनुसरण करने से जीवन सफल होती है . विद्यालय के संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कलयुग में दरिद्र नारायण भगवान के स्वरूप हैं हमें उनके दुख दर्द में सहभागी होने की आवश्यकता है। रूप सजा प्रतियोगिता में कुल 65 भैया बहनों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया सभी प्रतिभागी भैया बहनों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. अंत में उनकी आरती कर तथा अभिनंदन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। सभी अतिथियों ने तथा अभिभावको ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर में सुनीता कुमारी, खुशवू कुमारी, शिप्रा कुमारी, पंकज कुमार ने भाग लिया सुभाष कुमार अम्बष्टा ने मंच संचालन किया वहीं, दूसरी और सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर विद्यालय के नन्हे मुन्ने कृष्ण के रूप में बच्चों के बीच विद्यालय की शिक्षिका राधा रूप में नृत्य प्रस्तुत की

Comments are closed.

Recent Post